---Advertisement---

Betul Samachar : ठेकेदार की लापरवाही: भीमपुर के सीएम राइस स्कूल निर्माण में मिट्टी युक्त रेत का उपयोग

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar : ठेकेदार की लापरवाही: भीमपुर के सीएम राइस स्कूल निर्माण में मिट्टी युक्त रेत का उपयोग
---Advertisement---

Betul Samachar : बैतूल। जिले में इन दिनों सीएम राइस स्कूलों का भवन निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। इसी क्रम में भीमपुर स्थित निर्माणाधीन सीएम राइस स्कूल में ठेकेदार द्वारा मिट्टी युक्त रेत का उपयोग किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले को उजागर करते हुए जिला पंचायत सदस्य संदीप कुमार धुर्वे ने गंभीर आपत्ति जताई है और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जिला पंचायत सदस्य संदीप कुमार धुर्वे ने उपयंत्री सार्वे के साथ मिलकर निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि भवन निर्माण में उपयोग की जा रही रेत में मिट्टी की मात्रा अत्यधिक है, जो भवन की गुणवत्ता के लिए हानिकारक है। संदीप धुर्वे ने बताया, इस रेत में मिट्टी की मात्रा बहुत अधिक है, इसका उपयोग भवन निर्माण में नहीं होना चाहिए।

सामान्य सभा में रेत का नमूना लेकर पहुंचे

संदीप धुर्वे ने रेत का नमूना लेकर जिला पंचायत की सामान्य बैठक में अधिकारियों को दिखाया और इस मुद्दे पर विरोध दर्ज किया। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि रेत की जांच की जाए और ठेकेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए ठेका निरस्त किया जाए। उन्होंने कहा, जांच के बाद यदि रेत में मिट्टी की मात्रा अधिक पाई जाती है, तो ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। (Betul Samachar)

प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार (Betul Samachar)

अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि संबंधित अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं। जिला पंचायत सदस्य संदीप धुर्वे के इस कदम से निश्चित ही ठेकेदारों में एक संदेश जाएगा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यदि इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होती है, तो यह अन्य ठेकेदारों के लिए भी एक चेतावनी साबित हो सकती है। (Betul Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment