Betul Samachar: गौवंश तस्करी मामले में सांईखेड़ा पुलिस ने बिसनुर और पचधार से आरोपियों को किया गिरफ्तार

Betul Samachar: Sanikheda police arrested accused from Bisnur and Pachdhar in cow smuggling case.

Betul Samachar: मुलताई। गौवंश तस्करी मामले में सांईखेड़ा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया। बताया जा रहा है कि थाना सांईखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत 2 जुलाई को पुलिस ने ग्राम जावरा से एक पिकअप वाहन सहित 12 गौवंश को कब्जे में लिया था। उक्त घटना में आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

मामले में सांईखेड़ा पुलिस ने गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम सहित मध्यप्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। (Betul Samachar)

Betul Samachar: गौवंश तस्करी मामले में सांईखेड़ा पुलिस ने बिसनुर और पचधार से आरोपियों को किया गिरफ्तार

गौवंश तस्करी के आरोपी गणेश पुत्र सुक्कू मालवीय निवासी बिसनूर, लीलाधर पुत्र रामकिशोर साहू निवासी बिसनूर एवम राहुल पुत्र रामदास देशमुख निवासी पछधार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहां से तीनो आरोपियों का मेडिकल कराकर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर सहित थाना स्टॉप का अहम योगदान रहा। (Betul Samachar)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.