Betul Samachar: बैतूल। साईंखेड़ा थाना क्षेत्र में 27 जून को पान ठेला लगाने वाले एक युवक के साथ पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना सामने आई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि कानून का हाथ लंबा होता है और अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हों, कानून की पकड़ से बच नहीं सकते।
स्थानीय प्रशासन ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। दरअसल, मामला यह है कि 27 जून को करीब 3 बजे आर. टी. ओ बैरियर उभरिया के पास पान ठेला लगाने वाले युवक को रवि ढोलकर और उसका साथी रोहित ढोलकर अपनी कार में बैठाकर एक ढाबे पर ले गए। (Betul Samachar)
Betul Samachar: पान ठेले वाले युवक से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
- यह भी पढ़ें : Government Scheme: इस स्कीम के अंतर्गत सरकार दे रही है कीटनाशक छिड़काव के लिए 50% की सब्सिडी, जानिए क्या है यह योजना
वहां पहले से मौजूद प्रकाश शिकरवार और अन्य लोगों ने युवक के साथ गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते युवक को बेल्ट, पाइप और हाथ मुक्कों से पीटा। धमकी देकर रिपोर्ट न करने के लिए कहा और उसे छोड़ दिया। पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर साईंखेड़ा थाने में अपराध क्रमांक 189/24 धारा 294, 323, 506, 34, 342, आई. पी. सी. एवं अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। (Betul Samachar)
- यह भी पढ़ें : Betul News: किसानों को उचित दर पर उपलब्ध कराए कृषि सामग्रियां : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और मुख्य आरोपियों 1-प्रकाश सिकरवार, उम्र 37 वर्ष, निवासी बैतूल बाजार, 2-रवि ढोलकर, उम्र 24 वर्ष, निवासी बैतूल बाजार, 3 – आदित्य शर्मा 24 वर्ष निवासी बैतूल बाजार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (Betul Samachar)