Betul Samachar : माँ ताप्ती ब्रिगेड द्वारा जन्मोत्सव पर महाबली अनुमान की प्रतिमा रहेगी मुख्य आकर्षण

Betul Samachar: The statue of Mahabali Anumana will be the main attraction on the birth anniversary of Maa Tapti Brigade.

Betul Samachar : ताप्ती जन्मोत्सव इस बार 13 जुलाई को मनाया जाएगा। इस असवर पर शोभा यात्रा में मुख्य आकर्षण माँ ताप्ती ब्रिगेड द्वारा अमरावती से लाई जा रही प्रसिद्ध महाबली हनुमान जी की प्रतिमा रहेगी। ज्ञात हो कि उक्त प्रतिमा मुम्बई, नागपुर, आकोला, अमरावती में शोभायात्रा में सम्मिलित हुई थी जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुँचे।

इस फाइबर की सुप्रसिद्ध प्रतिमा का निर्माण नगर के युवा मूर्तिकार आशीष राउतकर व उनकी टीम द्वारा अमरावती में किया जा रहा है , जो कि अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। पूरे देश मे इसकी प्रसिद्धि का अनुमान सोशल मीडिया पर प्रतिमा की रील, पोस्ट पर प्राप्त हजारों लाइक व व्यूव से लगाया जा सकता है। (Betul Samachar)

Betul Samachar : माँ ताप्ती ब्रिगेड द्वारा जन्मोत्सव पर महाबली अनुमान की प्रतिमा रहेगी मुख्य आकर्षण

उक्त प्रतिमा को माँ ताप्ती ब्रिगेड के सदस्यों द्वारा जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा में नगर भृमण कराया जाएगा , जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगो के पहुचने की आशंका है। फिलहाल उक्त प्रतिमा को लेकर नगर के युवा व धर्मप्रेमी जनों में खासी चर्चा का विषय बना हुआ है। (Betul Samachar)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.