---Advertisement---

Betul Suicide News: भाई और मां से विवाद के बाद युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने पहुंचकर बचाई जान

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Suicide News: भाई और मां से विवाद के बाद युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने पहुंचकर बचाई जान
---Advertisement---

Betul Suicide News: मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम हरदौली में आज एक युवक घर में फांसी लगा रहा था, लेकिन मौके पर पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने उसे बचा लिया। बताया जा रहा है कि युवक फांसी के फंदे से झूल गया था,लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की जान बचा ली। युवक का घर में भाई और उसकी मां से विवाद हो गया था। जिसके बाद उसने घर में कपड़े आदि जलाकर तोड़फोड़ की थी और फांसी से लटक गया था। फिलहाल युवक को गंभीर हालत में मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इसका उपचार जारी है।

बताया जा रहा है कि हरदौली निवासी रवि इवनाती 35 साल का उसकी मां अनुसूया और भाई प्रवीण से विवाद हो गया था। सुबह से उन लोगों का झगड़ा जारी था। इसी दौरान रवि ने तेश में आकर घर में रखे कपड़े जला दिए और सामान की तोड़फोड़ कर दी। उसके बाद दरवाजा बंद कर फांसी के फंदे से लटक गया। पंखे पर रस्सी डालकर रवि ने फांसी लगा ली थी। सुबह से झगड़ा होता देख रवि के भाई प्रवीण और मां ने इसकी सूचना मुलताई पुलिस को दी थी। सूचना पाकर डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची थी। (Betul Suicide News)

Betul Suicide News: भाई और मां से विवाद के बाद युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने पहुंचकर बचाई जान

डायल हंड्रेड में सवार आरक्षक नारायण मालवीय सहित डायल हंड्रेड के पायलट पंकज डहारे जैसे ही मौके पर पहुंचे, उन्हें परिजनों ने बताया कि रवि ने कमरा बंद कर लिया है और कमरा नहीं खोल रहा है। दोनों ने ही मिलकर पहले घर का दरवाजा थोड़ा और फिर बाद में अंदर जाकर फंदे पर लटके रवि को नीचे उतारा। उसकी हालत गंभीर थी, उसे तुरंत ही डायल हंड्रेड से ही मुलताई के सरकारी अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया। जहां उसका उपचार जारी है। पुलिसकर्मी नारायण ने बताया कि यदि थोड़ी देर भी हो जाती तो रवि की मौत हो सकती थी। वही देर शाम नगर के कुछ युवाओं ने पुलिस थाना पहुंचकर युवक की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों का माला पहनाकर स्वागत किया। (Betul Suicide News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment