Government Eklavya Women Industrial: बैतूल। शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल में संचालित 10 ट्रेडो में रिक्त सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। संस्था के प्रवेश प्रभारी श्री दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि आवेदक शेष बची सीटों के लिए 11 जुलाई से 17 जुलाई 2024 तक www.dsd.mp.gov.in पर पंजीयन, च्वाईस फीलिंग एवं आवेदन में त्रुटि सुधार करा सकते है। चयन सूची 24 जुलाई 2024 को जारी होगी एवं 26 से 29 जुलाई 2024 तक प्रवेश दिया जाएगा।
संस्था में संचालित स्वींइग टेक्नोलॉजी (एनसीवीटी), फ्लोरीकल्चर एण्ड लेण्ड स्केपिंग (एनसीवीटी), स्टेनो अंग्रेजी (एनसीबीटी), स्टेनो हिन्दी (एनसीवीटी), कोपा (एनसीवीटी) ऑफिस असिस्टेंट कम कम्प्यूटर ऑपरेटर (एससीवीटी) एक वर्षीय पाठ्यक्रम है। इलेक्ट्रीशियन(एनसीवीटी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक (एनसीवीटी), आईसीटीएसएम (एनसीवीटी) और मैकेनिक कम्प्यूटर हार्डवेअर (एससीवीटी) दो वर्षीय पाठ्यक्रम है। इन व्यवसायों में से स्वींइग टेक्नोलॉजी हेतु योग्यता आठवीं उत्तीर्ण है। शेष सभी सात पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। (Government Eklavya Women Industrial)
Government Eklavya Women Industrial: शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में रिक्त सीटों पर पंजीयन की अंतिम तिथि 17 जुलाई तक
- यह भी पढ़ें : Betul News: शहर के मुख्य मार्गो पर जमा हो रहा नाली का पानी, फैल रही बदबू, बीमारियों का खतरा बढ़ा
संस्था प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडाग्रे ने बताया कि यह संस्था मध्यप्रदेश शासन की एकलव्य योजना अंतर्गत संचालित है, जिसमें 50 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं के लिये आरक्षित है। इस वर्ग की छात्राओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति एवं भोजन सहित छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है। आठवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए स्वीईंग टेक्नोलॉजी (कटिंग एण्ड टेलरिंग) ट्रेड में प्रवेश का अवसर है। साथ ही इस संस्था में अंग्रेजी माध्यम या अंग्रेजी के जानकार अभ्यर्थियों के लिए स्टेनो अंग्रेजी एक रोजगार परक ट्रेड है। (Government Eklavya Women Industrial)