Illegal Possession : वृद्ध की मानसिक अवस्था का फायदा उठाकर भूमि पर किया कब्जा, कलेक्टर से की शिकायत

Illegal Possession: Taking advantage of the mental condition of the old man, took possession of the land, complaint to the collector

Illegal Possession : बैतूल, भीमपुर। ग्राम रातामाटी (प्रभुढाना) के 80 वर्षीय वृद्ध सुखराम गाडगे ने अपनी पैतृक भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत बैतूल कलेक्टर से की है। सुखराम ने आरोप लगाया है कि अनावेदिका सकुन बेवा प्रेमलाल गाडगे ने उनकी मानसिक और शारीरिक कमजोरी का फायदा उठाते हुए धोखे से बकशीसनामा बनवाया है।

सुखराम ने अपने आवेदन में बताया कि वह गांव में अकेले रहते हैं। वृद्धावस्था के कारण उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अनावेदिक सकुन ने बैतूल कोर्ट में बिना जानकारी और बिना पढ़ाये उनसे अंगूठा लगवा लिया और उनके हिस्से की भूमि का बख्शीश नामा बनवा लिया।

Illegal Possession : वृद्ध की मानसिक अवस्था का फायदा उठाकर भूमि पर किया कब्जा, कलेक्टर से की शिकायत

भूमि और मकान पर कब्जे का आरोप

सुखराम का कहना है कि सकुन ने दो महीने पहले बख्शीश नामा तैयार करवाया और अब दावा कर रही है कि वह भूमि उसकी हो चुकी है। सकुन ने सुखराम की कृषि भूमि पर कब्जा करने के अलावा उनके नाम से स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे मकान पर भी कब्जा कर लिया है।

सुखराम का आरोप है कि सकुन ने उनकी कृषि भूमि पर फसल की बोनी भी कर दी है और मकान पर अपना अधिकार जमा लिया है।सुखराम ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि सकुन के खिलाफ धोखाधड़ी की कार्यवाही की जाए और उन्हें उनकी भूमि और मकान वापस दिलवाया जाए। (Illegal Possession)

शिकायत के साथ दिया शपथ पत्र

वृद्ध सुखराम गाडगे ने अपनी शिकायत के साथ एक शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया है, जिसमें उन्होंने सभी आरोपों की सत्यता की पुष्टि की है। शपथ पत्र में सुखराम ने विस्तार से बताया है कि कैसे उनकी मानसिक और शारीरिक कमजोरी का फायदा उठाकर सकुन ने धोखाधड़ी से बकशीसनामा बनवाया। (Illegal Possession)

उन्होंने इस शपथ पत्र में अपने बच्चों की जानकारी, अपनी वर्तमान स्थिति, और सकुन द्वारा किए गए धोखाधड़ी के कृत्यों का उल्लेख करते हुए जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। शपथ पत्र के माध्यम से सुखराम ने अपनी शिकायत की प्रामाणिकता को और भी मजबूत किया है, जिससे जिला कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों को इस मामले में गंभीरता से विचार करने के लिए बाध्य किया जा सके। (Illegal Possession)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.