Today Betul Samachar: प्लास्टिक के बोरे में हाथ-पैर बंधी हुई लाश मिली, 5-6 पुराना है शव
Today Betul Samachar: Dead body found with hands and legs tied in a plastic bag, dead body is 5-6 years old.
|
Today Betul Samachar: बैतूल। चिचोलीढाना गांव के पास प्लास्टिक के बोरे में हाथ-पैर बंधी हुई हालत में युवक की लाश पड़ी मिली है। शव करीब पांच से छह दिन पुराना हो गया है जिससे दुर्गंध फैल रही थी। सूचना मिलने पर झल्लार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बोरे को खोलकर देखा तो उसमें लाश पाई गई। झल्लार के थाना प्रभारी मनोज उईके ने बताया कि ग्राम पंचायत मच्छी के चिचोला ढाना गांव के पास एक पुलिया के नीचे अज्ञात युवक का शव बोरे में पाया गया है।
Today Betul Samachar: प्लास्टिक के बोरे में हाथ-पैर बंधी हुई लाश मिली, 5-6 पुराना है शव
पांच-छह दिन पुराना शव होने के कारण चमड़ी गल गई थी और बदबू चल रही थी। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। आशंका है कि अज्ञात लोगों ने युवक की हत्या कर शव को बोरे में भरकर गांव के पास में फेंक दिया होगा। मृतक के पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला है। पुलिस ने आसपास के थानों में सूचना देकर गुमशुदगी के मामलों की पड़ताल शुरू कराई है। मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष होने की संभावना है। उसे रस्सी से बुरी तरह से बांधा गया और उसके बाद बोरे में बंद कर पुलिया के नीचे फेंका गया है। (Today Betul Samachar)