Tree Planting Campaign: पद्म शेषनागदेवता मंदिर परिसर सदर में चलाया पौधारोपण अभियान

Tree Planting Campaign: Tree Planting Campaign launched in Padma Sheshnagdevata Temple Complex Sadar

Tree Planting Campaign: बैतूल। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत मंगलवार 9 जुलाई को श्री पद्म शेषनागदेवता मंदिर परिसर, भगतसिंह वार्ड सदर में छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन साहू समाज समिति, सदर बाजार के तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, मातृशक्ति, और नगर पालिका परिषद बैतूल की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।

विशेष अतिथि के रूप में भगतसिंह वार्ड के पार्षद  संतोष उमाशंकर दीवान और यशपाल साहू उपस्थित थे।श्रीमती पार्वती बारस्कर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पेड़-पौधों के माध्यम से हमें सहयोग मिलता है, इसलिए हमें पर्यावरण का ध्यान रखते हुए पौधारोपण के अभियान निरंतर चलाने चाहिए।

Tree Planting Campaign: पद्म शेषनागदेवता मंदिर परिसर सदर में चलाया पौधारोपण अभियान

Tree Planting Campaign: पद्म शेषनागदेवता मंदिर परिसर सदर में चलाया पौधारोपण अभियान

उन्होंने साहू समाज समिति के सामाजिक कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी उनके सहयोग की अपेक्षा जताई। संतोष उमाशंकर दीवान ने कहा कि वे साहू समाज के सभी कार्यों में सहयोग प्रदान करते रहेंगे। समिति के वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र कुमार गुदवारे ने आयोजन की सराहना की और सभी सदस्यों को निरंतर योगदान देने का आह्वान किया।रामचरण साहू ने धरती माता का ख्याल रखते हुए कर्तव्य पालन की आवश्यकता पर जोर दिया। (Tree Planting Campaign)

बी एल साहू ने प्रकृति का संतुलन बनाए रखने हेतु पेड़-पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला। यशपाल साहू ने साहू समाज समिति के कार्यों में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। (Tree Planting Campaign)

इस अभियान को सफल बनाने में श्रीमती कमला बाई साहू, पुष्पा साहू, माया साहू डोंहरे, गीता साहू पल्हेवार, ममता साहू, बबिता साहू, श्याम सुंदर साहू, सूर्यकान्त साहू, सुखदेव राजू साहू, बुधवार साहू, महेंद्र कुमार गुदवारे, रामचरण साहू, मुन्नालाल साहू, बी एल साहू, मोहन लाल साहू चौरागड़े, आशीष साहू बिसने, संतोष साहू हरफोड़े, सुरेश साहू हरफोडे, काशीराम साहू, नंदकिशोर साहू डोहरे, हरिराम साहू, तरुण गुदवारे और खेमू साहू का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार गुदवारे द्वारा किया गया। (Tree Planting Campaign)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.