---Advertisement---

World Blood Donor Day 2024: रक्तदान करना है आपके लिए फायदेमंद, जानिए किसको करना चाहिए और किसको नहीं?

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
World Blood Donor Day 2024: रक्तदान करना है आपके लिए फायदेमंद, जानिए किसको करना चाहिए और किसको नहीं?
---Advertisement---

World Blood Donor Day 2024: रक्‍तदान करना एक नेक और अच्‍छा काम होता है और इसके साथ रक्‍तदान करना आपकी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। रक्‍तदान करने से आप अपने आप को कई बीमारियों से बचा सकते है। आपके दिमाग को एक्टिव रखने के साथ आपका ब्लड भी पतला रहता है, जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम रहता है। आपका वेट भी कंट्रोल में रहता है। इसके अलावा आप काफी बेहतर महसूस करते हैं।

रक्तदान को महादान (World Blood Donor Day 2024) भी कहा जाता है। यह तो आप सभी जानते होंगे रक्तदान करने से कितने लोगों की जान बचाने में मदद मिलती है इसलिए रक्तदान करना चाहिए और लोगों को प्रोत्साहित भी करना चाहिए। लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए आज यानी 14 जून को “World Blood Donor Day” मनाया जाता है।

World Blood Donor Day 2024: रक्तदान करना है आपके लिए फायदेमंद, जानिए किसको करना चाहिए और किसको नहीं?

कितने दिनों के अंतर में करना चाहिए रक्तदान

क्या आप जानते हैं कितने दिनों के अंतर में रक्तदान करना चाहिए, जिससे आपके लिए भी फायदेमंद हो। रक्तदान करना बहुत ही अच्छा काम होता है। इससे किसी की जान बचाई जा सकती हैं। रक्तदान अक्सर पुरुष हर 3 महीने और महिलाएं 4 महीने के बाद कर सकते हैं। दरअसल शरीर में मौजूद रेट ब्लड सेल्स तीन से चार महीने बाद नष्ट हो जाती है। इसीलिए 3 से 4 महीने के अंतर में रक्तदान करना चाहिए। (World Blood Donor Day 2024)

यह लोग कर सकते हैं रक्तदान

  • रक्तदान करने के लिए व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  • 18 साल से 65 साल तक की उम्र वाले व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं।
  • अक्सर रक्तदान करने से पहले ब्लड देने वाले व्यक्ति की पल्स चेक की जाती हैं जो कि 60 से 100 BPM के बीच होनी चाहिए तभी आप रक्तदान कर सकते हैं।
  • रक्तदान करने वाले व्यक्ति का वजन कम से कम 45 किलो या उससे ज्यादा होना चाहिए।
  • रक्तदान करने वाले व्यक्ति में हीमोग्लोबिन 12 से 13 ग्राम होना चाहिए। (World Blood Donor Day 2024)

यह भी पढ़े  : Lamajhana: बैतूल जिले के चिचोली के ग्राम हरदू में होगी फिल्म “लमझना” की शूटिंग

यह लोग ना करें रक्तदान

  • जिस व्यक्ति के शरीर में खून की कमी है तो आप रक्तदान नहीं कर सकते हैं।
  • महिलाएं डिलीवरी के 1 साल तक रक्तदान नहीं कर सकती है।
  • कई बीमारियों से ग्रसित जैसे हार्ट, किडनी, डायबिटीज, कैंसर जैसी बीमारियों के पेशेंट को रक्तदान नहीं करना चाहिए।
  • अगर आपको कुछ समय पहले टाइफाइड मलेरिया जैसी बीमारियां हुई हो तो भी रक्तदान नहीं करना चाहिए।
  • अगर आपने टैटू बनवाया हो तो आप 6 महीने तक रक्तदान नहीं कर पाएंगे।
  • अगर आपने शराब या किसी तरह का नशा किया है तो उसके 24 या 48 घंटे तक रक्तदान नहीं कर सकते हैं। (World Blood Donor Day 2024)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment