Betul Accident News: नेशनल हाईवे 47 पर खंबारा मोही के बीच ट्रक ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल

Betul Accident News: Truck hits school van between Khambara Mohi on National Highway 47, a dozen school children injured

Betul Accident News: प्रभात पट्टन। नेशनल हाइवे 47 पर खंबारा और मोही के बीच एक ट्रक ने स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे की स्कूल वैन में सवार एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है की सीआरएम स्कूल के बच्चे वैन से वापस अपने घर खंबारा अपने जा रहे थे।

Betul Accident News: नेशनल हाईवे 47 पर खंबारा मोही के बीच ट्रक ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल

तभी नेशनल हाईवे 47 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण वैन हाइवे से नीचे जा गिरी और वैन में सवार बच्चे घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। लोगो की भारी भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। तभी एनएचएआई और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई। जिसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायल बच्चों को पांढुर्णा ले जाया गया है। (Betul Accident News)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.