---Advertisement---

Betul Ki Khabar: इस कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, अब केवल 1 रुपये में College आने-जाने की सुविधा

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Khabar: इस कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, अब केवल 1 रुपये में College आने-जाने की सुविधा
---Advertisement---

Betul Ki Khabar: बैतूल। जयवंती हाक्सर कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए अब केवल 1 रुपये में कॉलेज आने-जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। 1 जुलाई से शहर के तीन प्रमुख रूटों पर एक बस प्रारंभ की जाएगी, जो शहर के विभिन्न कोनों से छात्रों को कॉलेज लाएगी और वापस उसी स्थान पर छोड़ेगी। इस सुविधा के लिए कॉलेज प्रबंधन ने वेदांश ट्रैवल्स के साथ टाईअप किया है। छात्रों को प्रतिदिन केवल 1 रुपये का किराया देना होगा।

उच्च शिक्षा विभाग ने जयवंती हाक्सर कॉलेज को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा प्रदान किया है, जिसका विधिवत शुभारंभ 1 जुलाई से किया जाएगा। इस अवसर पर कॉलेज में तीन दिनों तक दीक्षा आरंभ कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें नए छात्रों को कॉलेज की योजनाओं, संचालित विषयों और सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी।

Betul Ki Khabar: इस कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, अब केवल 1 रुपये में College आने-जाने की सुविधा

वर्तमान में कॉलेज में 10 हजार विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं, जिन्हें इस नई बस सेवा से लाभ मिलेगा। आमतौर पर बैतूल आने वाले छात्रों को ऑटो के लिए 50 से 100 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, जबकि अब उन्हें केवल 1 रुपये में कॉलेज आने-जाने की सुविधा प्राप्त होगी। फिलहाल परीक्षा के चलते बस सेवा सुबह 11 बजे से शुरू होगी, लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद यह सेवा सुबह 8:30 बजे से प्रारंभ होगी। बस तीन रूटों पर चलेगी, जिनमें से प्रत्येक रूट पर रोजाना छह फेरे लगाए जाएंगे।

पहला रूट:शहर के हमलापुर मांझी नगर से जेएच कॉलेज तक। इस रूट पर अर्जुननगर, हमलापुर, कालापाठा, और आदिवासी छात्रावास के छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे। (Betul Ki Khabar)

दूसरा रूट:बडोरा ओवरब्रिज से जेएच कॉलेज तक। इस रूट पर सदर के गेंदा चौक, कारगिल चौक, अस्पताल चौक, और बस स्टैंड के पास के छात्रों के लिए सुविधा होगी। तीसरा रूट:सोनाघाटी के समीप वन विभाग के बेरियर से जेएच कॉलेज तक। यह रूट चक्कर रोड और मुर्गी चौक से होकर जाएगा। (Betul Ki Khabar)

पुराने विद्यार्थी अपने आईकार्ड दिखाकर और नव प्रवेशित छात्र ऑनलाइन रसीद दिखाकर बस में सफर कर सकेंगे। जयवंती हाक्सर कॉलेज के लिए नई बस सेवा के शुरू होने से विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस पहल से विद्यार्थियों का समय और पैसा बचेगा, उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव भी मिलेगा। (Betul Ki Khabar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment