---Advertisement---

Betul Ki Khabar: मुलताई के छात्र को मिली बैचलर आफ आयुर्वैदिक मेडिसिन एंड सर्जरी की उपाधि, स्कूल शिक्षा राजू मंत्री ने किया सम्मानित

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Khabar: मुलताई के छात्र को मिली बैचलर आफ आयुर्वैदिक मेडिसिन एंड सर्जरी की उपाधि, स्कूल शिक्षा राजू मंत्री ने किया सम्मानित
---Advertisement---

Betul Ki Khabar: मुलताई। नगर के होनहार युवा ने एक बार फिर नगर का अन्ना रोशन किया है। इस बार मुलताई निवासी पशु चिकत्सक झिंगरिया बिंझाड़े के पुत्र विकास बिंझाड़े को सियाराम विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा बैचलर आफ आयुर्वैदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बी.ए.एम.एस) की उपाधि प्रदान की गई है।

आपको बता दें विकास बिंझाड़े द्वारा सत्र 2023 में (मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी) द्वारा आयोजित की गई बीएएमएस की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। विकास बिंझाड़े को सत्र 2024 में विश्वविद्यालय द्वारा बीएमएस की उपाधि से सम्मानित किया गया। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा उन्हें यह उपाधि भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। (Betul Ki Khabar)

Betul Ki Khabar: मुलताई के छात्र को मिली बैचलर आफ आयुर्वैदिक मेडिसिन एंड सर्जरी की उपाधि, स्कूल शिक्षा राजू मंत्री ने किया सम्मानित

विकास की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता और परिवार जनों को लगातार बधाई मिल रही है। विकास ने बताया की उन्होंने पूरी लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई करके यह उपाधि हासिल की है। वे शुरू से ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में ही अपनी सेवाए देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने यह रास्ता चुना। (Betul Ki Khabar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment