---Advertisement---

Betul Samachar: बिसनुर आठनेर तिराहे के पास से सांईखेड़ा पुलिस ने गौवंश तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ा

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar: बिसनुर आठनेर तिराहे के पास से सांईखेड़ा पुलिस ने गौवंश तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ा
---Advertisement---

Betul Samachar: प्रभात पट्टन। बैतूल जिले मे लगातार अवैध गौवंश की तस्करी को रोकने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिए जा रहे है। जिसके तारतम्य मे गौवंश तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देशो का पालन करते हुए सांईखेड़ा थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर एवं थाना स्टाफ द्वारा गौवंश तस्करी कर रहे आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 28 नग गौंवंश को गौशाला पारसडोह गौशाला पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि मुखबिरो द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग गौवंश मवेशियों को भूखी प्यासी हालत में लकड़ी से मारते पीटते हुए एक दूसरे के गले को आपस में रस्सी से बाधंकर हकेलते हुए पैदल बिसनूर आठनेर तिराहा के पास ग्राम रावा के तरफ ले जा रहे है। सूचना तस्दीक हेतू सांईखेड़ा थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर थाना स्टाफ के साथ मौके पर पंहुचे।

Betul Samachar: बिसनुर आठनेर तिराहे के पास से सांईखेड़ा पुलिस ने गौवंश तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ा

Betul Samachar: बिसनुर आठनेर तिराहे के पास से सांईखेड़ा पुलिस ने गौवंश तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ा

जहां 03 लोग गौवंश को एक दुसरे के गले से रस्सी बांधकर भूखे प्यासी हालत में लकड़ी से कृषि उपयोगी गौवंश को क्रूरता पूर्वक मारते पीटते हुए कत्लखाना महाराष्ट्र तरफ ले जा रहे थे जिन्हे रोक कर तीनो व्यक्तियों से अलग अलग पूछताछ करने पर अपना नाम बब्लू पुत्र कल्लू लौहार उम्र 25 साल नि0 ग्राम बम्होरी थाना सिलवानी जिला रायसेन, धनराज पुत्र रामप्रसाद राजपूत लोहार उम्र 35 वर्ष, गुलाब पुत्र रामप्रसाद राजपूत लोहार उम्र 38 वर्ष दोनो नि0 वार्ड नं. 10 लोहापीठा मोहल्ला बाड़ी थाना बाड़ी ज़िला रायसेन के होना बताया। (Betul Samachar)

गौवंश को कत्लखाना महाराष्ट्र ले जाना बताया एवं गौवंश को कत्लखाना ले जाने के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेजो का होना नही बताया। जो आरोपियों का कृत्य अपराध धारा म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 9, म.प्र, कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 11 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(क) का पाया जाने से तीनो आरोपियों से मौके पर कुल 28 नग गौवंश जप्त कर उक्त तीनो आरोपियान को गिरफ्तार किया गया। (Betul Samachar)

उक्त कार्यवाही मे थाना साईखेडा निरीक्षक मुकेश ठाकुर, प्रआर. दिलीप झरबड़े, प्रआर राजकुमार धुर्वे, आर विनोद साहू, आर संजीत, आर देवेन्द्र, आर आदित्य, सै चंद्रभान सोनारे एवं अतरसिंह की सराहनीय भूमिका रही । (Betul Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment