Betul Ki Khabar: मुलताई। खेड़ली बाजार मार्ग पर स्थित रेलवे गेट क्रमांक 265 एसपीएल पर अनुरक्षण कार्य हेतु यातायात पूर्ण रूप से आज 7 जुलाई को दोपहर 1 बजे से रात्रि 11 बजे तक बंद कर दिया गया। इस हेतु सीनियर सेक्शन इंजीनियर ट्रैक मुलताई द्वारा शनिवार मुलताई एसडीएम को पत्र लिखा गया था। जिसमे जानकारी साझा की गई है कि यातायात परिवहन को अन्य दो वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ट किया जाए।
पहला चंदौरा खुर्द से ग्राम देवरी होते हुए ग्राम पारड़सिंगा के हाईवे पर जाकर मुलताई आया जा सकता है, वही दूसरा ग्राम चंदौरा खुर्द से छिंदवाड़ा स्टेट हाईवे रेलवे ब्रिज को पार कर ग्राम कामथ से मुलताई आया जा सकता है। उक्त दोनों मार्ग का उपयोग किए जाने के लिए कहा गया था। इसके साथ ही रेलवे गेट पर लाउडस्पीकर लगवाकर अनाउंसमेंट भी करवाया गया था। (Betul Ki Khabar)
Betul Ki Khabar: मुलताई खेड़ली बाजार मार्ग पर स्थित रेलवे गेट अनुरक्षण कार्य हेतु रात्रि 11 बजे तक 10 घंटे के लिए किया गया बंद
- यह भी पढ़ें : Land Transfer: बेहद कम खर्चे में अपने नाम से जमीन कर सकते हैं ट्रांसफर, सरकार ने नियमों में किया बदलाव
वहीं चंदौरा खुर्द से परिवर्तन मार्ग से आवागमन और पुलिस स्टाफ बेरिकेटिंग की उचित व्यवस्था किए जाने के लिए भी सूचना दी गई थी। ताकि आम एवं शहरी नागरिकों को असुविधा न हो और परिवर्तन मार्ग से आवागमन में कोई बाधा या परेशानी ना हो। (Betul Ki Khabar)