---Advertisement---

Betul News: दुर्घटना सुरक्षित लाड़ली बहना ग्राम में 100 लाड़ली बहनों को मिला सुरक्षा बीमा

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: दुर्घटना सुरक्षित लाड़ली बहना ग्राम में 100 लाड़ली बहनों को मिला सुरक्षा बीमा
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। भारतीय डाक विभाग छिंदवाड़ा डाक संभाग ने सामाजिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत 1800 से अधिक नागरिकों को “समूह दुर्घटना बीमा” से जोड़ा गया है। बैतूल जिले के ग्राम पादर में आयोजित “दुर्घटना सुरक्षित लाड़ली बहना ग्राम” कैंप में 100 लाड़ली बहनों को समूह दुर्घटना बीमा से जोड़ा गया।

डाकघर छिंदवाड़ा संभाग के अधीक्षक जे के कावड़े ने बताया कि दुर्घटना जीवन में अनिश्चित होती है और इसके कारण व्यक्ति को असामयिक आर्थिक बोझ और जीवन जोखिम का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से मात्र 01 रुपये प्रति दिन की आसान प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा उपलब्ध करा रहा है। नए सरकार के गठन के बाद अंतोदय के स्वप्न को साकार करने हेतु डाक विभाग ने छिंदवाड़ा डाक संभाग द्वारा बैतूल, छिंदवाड़ा और पाढुरना जिलों के नागरिकों को इस हितकारी योजना से जोड़ा है। (Betul News)

Betul News: दुर्घटना सुरक्षित लाड़ली बहना ग्राम में 100 लाड़ली बहनों को मिला सुरक्षा बीमा

Betul News: दुर्घटना सुरक्षित लाड़ली बहना ग्राम में 100 लाड़ली बहनों को मिला सुरक्षा बीमा

अब तक 1800 से अधिक लोगों को दुर्घटना बीमा से सुरक्षित किया गया है और इस संख्या को और बढ़ाने का लक्ष्य है। डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक, महिला बाल विकास अधिकारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न कैंपों का आयोजन किया। इन कैंपों में लाड़ली लक्ष्मी स्कॉलरशिप योजना और मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों के अकाउंट भी खोले जा रहे हैं। (Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment