---Advertisement---

Betul Samachar: जिला प्रधान न्यायाधीश श्री प्राण की अध्यक्षता में 200 से अधिक पौधे रोपित हुए

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar: जिला प्रधान न्यायाधीश श्री प्राण की अध्यक्षता में 200 से अधिक पौधे रोपित हुए
---Advertisement---

Betul Samachar: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल द्वारा रविवार को कालापाठा स्थित जजेस कॉलोनी परिसर में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार पंच-ज अभियान के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्राणेश कुमार प्राण के मुख्य अतिथि में 200 से अधिक औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण कर उनकी देखभाल का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जिला न्यायाधीश प्राणेश कुमार प्राण ने सभी नागरिकों से अपील की कि पेड़ों को केवल उनकी आर्थिक या भौतिक आवश्यकता से न देखें बल्कि पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी उनका महत्व समझें। उन्होंने कहा, प्रत्येक वृक्ष में न केवल फल और प्राणवायु देने की क्षमता है, बल्कि यह अन्य जीव-जन्तुओं और पक्षियों का आवास भी है, जो वृक्ष के खत्म होने पर नष्ट हो जाता है। (Betul Samachar)

Betul Samachar: जिला प्रधान न्यायाधीश श्री प्राण की अध्यक्षता में 200 से अधिक पौधे रोपित हुए

Betul Samachar: जिला प्रधान न्यायाधीश श्री प्राण की अध्यक्षता में 200 से अधिक पौधे रोपित हुए

अत: प्रत्येक नागरिक को इसके प्रति संवेदनशीलता अनुभव करनी चाहिए और उसी के अनुसार आचरण करना चाहिए। पौधारोपण कार्यक्रम में श्रीमती दिव्यांगना जोशी पांडे विशेष न्यायाधीश बैतूल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ.कु. महजबीन खान, जिला एवं सत्र न्यायाधीश गण श्रीमती निहारिका सिंह, श्री हेमंत यादव, श्री आशीष टांकले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती संगीता भारती राठौर तथा जिले के अन्य समस्त न्यायाधीश गण उपस्थित रहे। (Betul Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment