---Advertisement---

Betul News: बेटी की सफलता पर 200 फलदार पौधों का किया वितरण

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: बेटी की सफलता पर 200 फलदार पौधों का किया वितरण
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। आदिवासी समाज के कल्याण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, स्वास्थ्य विभाग जिला चिकित्सालय बैतूल में लेखाधिकारी के पद पर पदस्थ जयराम धुर्वे और उनकी पत्नी मीना धुर्वे ने 200 फलदार पौधों का वितरण किया। यह पहल उनकी सुपुत्री डॉ. आकांक्षा धुर्वे के मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (एमपीपीएससी) में प्रथम प्रयास में ही जिला रजिस्टार के पद पर चयनित होने और उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में की गई।

डॉ. आकांक्षा धुर्वे ने एमपीपीएससी परीक्षाफल सत्र 2021 में अपनी सफलता दर्ज की और पंजीयक विभाग में जिला रजिस्टार के पद पर चयनित हुईं। उनके इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर उनके माता-पिता ने सगासमाज को फलदार पौधों का वितरण कर एक प्रेरणादायक संदेश दिया।

Betul News: बेटी की सफलता पर 200 फलदार पौधों का किया वितरण

आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय धुर्वे ने बताया कि जयराम धुर्वे और श्रीमती मीना धुर्वे ने 50 बांस, 50 अनार, 25 कटहल, 25 मुंगना के पौधे आकास संगठन को सौंपे, जो 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वितरित किए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है, आदिवासी समुदाय को पौष्टिक आहार और स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करना है। (Betul News)

जयराम धुर्वे ने अपने वक्तव्य में कहा कि आदिवासी समुदाय में खासकर गर्भवती माताओं को खून की कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अनार के पेड़ लगाने से उनके घरों में पौष्टिक फल उपलब्ध होंगे और मुंगना के पेड़ पौष्टिक आहार प्रदान करेंगे। इस प्रकार के पहल से समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और पोषण सुरक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा। (Betul News)

इस कार्य में आकास संगठन के प्रांतीय सचिव सरवन मरकाम, जिलाध्यक्ष शंकरसिंह आहके, जिला कोषाध्यक्ष सोहनलाल धुर्वे, जिला सचिव सुनिल सलामे, जिला महासचिव मन्नुलाल चिल्हाटे, अखिलेश कवडे, जिला उपाध्यक्ष जंगुसिंग धुर्वे, दशरथ धुर्वे और कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय धुर्वे का विशेष योगदान रहा। संगठन के माध्यम से समाज को शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए विभिन्न बहुआयामी कार्य किए जाते हैं। (Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment