Betul News: बैतूल। विवेकानंद वार्ड निवासी शुभम पिता करण पवार ने कलेक्टर और एसपी को एक शिकायत पत्र प्रस्तुत किया है, जिसमें उन्होंने प्लॉट खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। यह मामला बैतूल तहसील के टिकारी क्षेत्र से संबंधित है, जहां शुभम ने प्लॉट खरीदने के लिए अपने परिचित अर्जुन पवार के माध्यम से इकबाल और बब्बन पाटिल को 2 लाख रुपये का भुगतान किया था।
शुभम ने बताया कि उन्होंने दिनांक 24 दिसंबर 2022 को 1,00,000 रुपये और फिर दिनांक 26 दिसंबर 2022 को पुनः 1,00,000 रुपये नगद दिए थे। यह सौदा तीन लोगों के समक्ष पूरा हुआ था। भूमि स्वामी गजरा बाई राठौर के पुत्र बंटी राठौर से लगातार संपर्क में रहने और उन्हें विश्वास दिलाने के बाद भी भूमि की रजिस्ट्री नहीं हो पाई।
Betul News: धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप, कलेक्टर एसपी से की शिकायत
- यह भी पढ़ें : MP Prasuti Sahayata Yojana 2024 : गर्भवती महिलाओं को सरकार दे रही है 16000 की सहायता राशि, जाने कैसे करें आवेदन
जब शुभम ने 9 जनवरी 2023 को रजिस्ट्री के बारे में संपर्क किया, तो उन्हें झूठा आश्वासन दिया गया कि रजिस्ट्री की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। शुभम का कहना है कि जब भी उन्होंने अर्जुन और इकबाल से रजिस्ट्री के बारे में बात की, तो उन्हें आश्वासन दिया जाता था, लेकिन बाद में उनका फोन उठाना बंद कर दिया गया। जब भी शुभम ने उन्हें इस मामले पर कोई बात करने की कोशिश की, तो उन्हें उल्टा धमकाया जाता और जान से मारने की धमकी दी जाती। (Betul News)
- यह भी पढ़ें : Betul Ki Khabar: नजूल भूमि पर भू-माफिया का कब्जा, पात्रों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ
रजिस्ट्री पर लगाया स्टे (Betul News)
शुभम ने यह भी बताया कि भूमि स्वामी द्वारा धोखाधड़ी कर भूमि को किसी और को न बेचने के उद्देश्य से वकील के माध्यम से रजिस्ट्री पर स्टे लगवा दिया। इस घटना की शिकायत शुभम ने 18 जून 2023 को थाना कोतवाली में दर्ज कराई, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकला है। शुभम ने कलेक्टर और एसपी से इस मामले की जांच करने और दोषियों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि उनकी रकम वापस दिलाई जाए और उन्हें न्याय मिले। (Betul News)