Betul News: बैतूल। बैतूलबाजार थाना क्षेत्र में एक बड़े भूमि घोटाले का मामला सामने आया है। आवेदक लक्ष्मण राठौर और जितेन्द्र राठौर ने एसपी से शिकायत की है कि अनावेदक बबन पाटिल, मयंक ठाकुर, और शुभम पंवार ने फर्जी बयाना चिट्ठी बनाकर उनसे 11 लाख रुपये की ठगी की है।
लक्ष्मण और जितेन्द्र राठौर ने बताया कि बबन पाटिल ने खसरा नंबर 184/60, 184/63, 184/64 की भूमि 80 लाख रुपये में बेचने का प्रस्ताव रखा। बबन पाटिल ने दावा किया कि यह भूमि मयंक ठाकुर और शुभम पंवार के नाम पर है। भूमि से संबंधित दस्तावेज दिखाने पर आवेदकों ने विश्वास कर 11 लाख रुपये बयाने के रूप में दिए। बाद में 25 अगस्त 2023 को बयाना चिट्ठी निष्पादित की गई और विक्रय पत्र निष्पादित करने की तिथि 25 नवंबर 2023 तय की गई।
Betul News: फर्जी बयाना चिट्ठी बनाकर 11 लाख की ठगी का आरोप
- यह भी पढ़ें : Government Scheme: मक्का उत्पादक किसानों की लगी लॉटरी, बिहार सरकार के इस योजना से होगी जबरदस्त कमाई, जाने कैसे
आवेदकों ने जब नियत तिथि से पहले भूमि की रजिस्ट्री करने को कहा, तो अनावेदकों ने टालमटोल किया। इसके बाद उन्हें संदेह हुआ और जब उन्होंने भूमि के दस्तावेजों की जांच की, तो पाया कि जिस भूमि की बयाना चिट्ठी बनाई गई थी, वह भूमि मयंक ठाकुर और शुभम पंवार के नाम पर दर्ज ही नहीं है। यह भूमि किसी अन्य व्यक्तियों के नाम पर राजस्व अभिलेखों में दर्ज थी। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि बबन पाटिल ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर और फर्जी बयाना चिट्ठी बनाकर 11 लाख रुपये ठग लिए। (Betul News)
बबन पाटिल ने 10 लाख रुपये बयाना चिट्ठी के दिनांक को और शेष 1 लाख रुपये फोन पे के माध्यम से प्राप्त किए। जब आवेदकों ने अपनी राशि वापस मांगी, तो अनावेदक ने उन्हें धमकाया और झूठी शिकायत करने की धमकी दी। आवेदकों का कहना है कि उन्होंने अपनी जेवरात गिरवी रखकर यह राशि दी थी और अब अनावेदकों द्वारा ठगे जाने के कारण मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने एसपी से गुहार लगाई है कि अनावेदकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनकी 11 लाख रुपये की राशि वापस दिलाई जाए। (Betul News)