Betul News: बैतूल। कलेक्टर ने जिले में नदी-नालों से रेत उत्खनन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 30 जून की मध्यरात्रि से 1 अक्टूबर तक रहेगा। इस निर्णय से रेत के दामों में बढ़ोतरी हो गई है, जिससे मकान निर्माण कर रहे लोगों पर असर पड़ सकता है। खनिज विभाग ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जहां पहले 400 घनफीट रेत का डंपर 19 से 20 हजार रुपए में मिलता था, वहीं अब इसका दाम 23 से 24 हजार रुपए तक पहुंच गया है।
इससे मकान निर्माण कर रहे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, कुछ लोगों ने प्रतिबंध की घोषणा से पहले ही रेत की डंपिंग कर ली है। रेत के दाम बढ़ने से मकान निर्माण की लागत में वृद्धि होगी, जिससे आम नागरिकों को परेशानी हो सकती है। यह भी संभव है कि बाजार में रेत की कमी हो जाए, जिससे निर्माण कार्य में देरी हो सकती है। नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे नियमों का पालन करें और अवैध उत्खनन से बचें। (Betul News)
Betul News: कलेक्टर ने बैतूल जिले में रेत उत्खनन पर पूर्णत: लगा दी रोक
- यह भी पढ़ें : Betul Ki Khabar : अच्छी बारिश के लिए सरपंच ने मांगी मन्नत, ग्रामीण इलाकों में बारिश की कमी से फसलें सूखने की कगार पर
खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि नदी-नालों से रेत उत्खनन पर प्रतिबंध का मुख्य उद्देश्य मानसून के दौरान पर्यावरण की सुरक्षा और जल संसाधनों का संरक्षण है। अतः सभी संबंधित व्यक्तियों और संगठनों से अपेक्षा की जाती है कि वे इस आदेश का पालन करें और जिले के पर्यावरण को सुरक्षित रखने में योगदान दें। (Betul News)