---Advertisement---

Betul News: कलेक्टर ने बैतूल जिले में रेत उत्खनन पर पूर्णत: लगा दी रोक

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: कलेक्टर ने बैतूल जिले में रेत उत्खनन पर पूर्णत: लगा दी रोक
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। कलेक्टर ने जिले में नदी-नालों से रेत उत्खनन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 30 जून की मध्यरात्रि से 1 अक्टूबर तक रहेगा। इस निर्णय से रेत के दामों में बढ़ोतरी हो गई है, जिससे मकान निर्माण कर रहे लोगों पर असर पड़ सकता है। खनिज विभाग ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जहां पहले 400 घनफीट रेत का डंपर 19 से 20 हजार रुपए में मिलता था, वहीं अब इसका दाम 23 से 24 हजार रुपए तक पहुंच गया है।

इससे मकान निर्माण कर रहे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, कुछ लोगों ने प्रतिबंध की घोषणा से पहले ही रेत की डंपिंग कर ली है। रेत के दाम बढ़ने से मकान निर्माण की लागत में वृद्धि होगी, जिससे आम नागरिकों को परेशानी हो सकती है। यह भी संभव है कि बाजार में रेत की कमी हो जाए, जिससे निर्माण कार्य में देरी हो सकती है। नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे नियमों का पालन करें और अवैध उत्खनन से बचें। (Betul News)

Betul News: कलेक्टर ने बैतूल जिले में रेत उत्खनन पर पूर्णत: लगा दी रोक

खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि नदी-नालों से रेत उत्खनन पर प्रतिबंध का मुख्य उद्देश्य मानसून के दौरान पर्यावरण की सुरक्षा और जल संसाधनों का संरक्षण है। अतः सभी संबंधित व्यक्तियों और संगठनों से अपेक्षा की जाती है कि वे इस आदेश का पालन करें और जिले के पर्यावरण को सुरक्षित रखने में योगदान दें। (Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment