---Advertisement---

Betul News: दो पक्षों में नाली से बारिश का पानी निकलने पर विवाद, किया कुल्हाड़ी से हमला, 3 लोग गंभीर

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: दो पक्षों में नाली से बारिश का पानी निकलने पर विवाद, किया कुल्हाड़ी से हमला, 3 लोग गंभीर
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। सेलगांव में निस्तार की नाली से बारिश का पानी निकलने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि किशन धुर्वे और विजय धुर्वे ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले में चम्पा पति संतोष की हालत गंभीर होने पर उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है।

उसके पति, संतोष पिता पंचम, को भी गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है। वहीं, उसकी बुजुर्ग सास, सोमता पति पंचम, का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों, किशन धुर्वे और विजय धुर्वे, के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।

Betul News: दो पक्षों में नाली से बारिश का पानी निकलने पर विवाद, किया कुल्हाड़ी से हमला, 3 लोग गंभीर

बताया जा रहा है कि विवाद निस्तार की नाली से बारिश का पानी निकालने को लेकर हुआ था, जो इतनी बढ़ गई कि बात कुल्हाड़ी और डंडों तक पहुंच गई। पुलिस ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। (Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment