---Advertisement---

Betul News: सावंगी में अज्ञात कारणों के चलते दो घरों में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल ने बुझाई आग

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: सावंगी में अज्ञात कारणों के चलते दो घरों में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल ने बुझाई आग
---Advertisement---

Betul News: प्रभात पट्टन। ग्राम सावंगी में अज्ञात कारणों के चलते दो मकानो में आग लग गई। जिसके कारण घर का पूरा सामान जल गया। गांव के लोग और परिजन आग बुझाने में जुटे रहे। इधर आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई थी, जिसने आग पर काबू पाया।

आगजनी में लाखों रुपए के नुकसान होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सावंगी निवासी पांडुराव झरबड़े और पंजाबराव झरबडे के मकान में अचानक आग लग गई थी। जैसे ही घरों से लपेट उठती हुई दिखाई दी तुरंत ही इसकी सूचना दमकल को दी गई। इधर आग लगने की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर जमा हो गए और अपने-अपने साधनों से आग बुझाने क्या प्रयास करने लगे। (Betul News)

Betul News: सावंगी में अज्ञात कारणों के चलते दो घरों में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल ने बुझाई आग

Betul News: सावंगी में अज्ञात कारणों के चलते दो घरों में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल ने बुझाई आग

बताया जा रहा है कि आग लगने से करीब 2 से तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फायर टीम में धनराज पवार, विजय बडघरे और गिरीश पिपले ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। (Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment