Betul News: प्रभात पट्टन। ग्राम सावंगी में अज्ञात कारणों के चलते दो मकानो में आग लग गई। जिसके कारण घर का पूरा सामान जल गया। गांव के लोग और परिजन आग बुझाने में जुटे रहे। इधर आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई थी, जिसने आग पर काबू पाया।
आगजनी में लाखों रुपए के नुकसान होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सावंगी निवासी पांडुराव झरबड़े और पंजाबराव झरबडे के मकान में अचानक आग लग गई थी। जैसे ही घरों से लपेट उठती हुई दिखाई दी तुरंत ही इसकी सूचना दमकल को दी गई। इधर आग लगने की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर जमा हो गए और अपने-अपने साधनों से आग बुझाने क्या प्रयास करने लगे। (Betul News)
Betul News: सावंगी में अज्ञात कारणों के चलते दो घरों में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल ने बुझाई आग
- यह भी पढ़ें : Success Story : कुमारी प्रियंका परते का पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के पद पर चयन, परिवार में खुशी की लहर
बताया जा रहा है कि आग लगने से करीब 2 से तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फायर टीम में धनराज पवार, विजय बडघरे और गिरीश पिपले ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। (Betul News)