---Advertisement---

Success Story : कुमारी प्रियंका परते का पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के पद पर चयन, परिवार में खुशी की लहर

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Success Story : कुमारी प्रियंका परते का पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के पद पर चयन, परिवार में खुशी की लहर
---Advertisement---

Success Story : बैतूल। शहर के मालवीय वार्ड निवासी कुमारी प्रियंका परते ने अपनी मेहनत और लगन से पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के पद पर चयनित होकर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। प्रियंका की प्रारंभिक शिक्षा चुनालोहमा में बैतूल से हुई, जहां उन्होंने पहली से तीसरी कक्षा तक अध्ययन किया। इसके बाद, उन्होंने चौथी और पांचवी कक्षा जुनवानी विकास खंड बैतूल में पूरी की। प्रियंका ने 6वीं से 12वीं कक्षा तक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रभात पट्टन से पूरी की, जहां उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

अपनी उच्च शिक्षा के लिए, प्रियंका ने नानाजी देशमुख महाविद्यालय, जबलपुर से डिग्री प्राप्त की। वर्तमान में, वह भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली, उत्तर प्रदेश में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं। प्रियंका के इस सफर में उनके पिताजी ने हमेशा ऊंची उड़ान भरने के लिए प्रेरित किया और बेटा-बेटी के बीच समानता का उदाहरण पेश किया।

Success Story : कुमारी प्रियंका परते का पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के पद पर चयन, परिवार में खुशी की लहर

Success Story : कुमारी प्रियंका परते का पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के पद पर चयन, परिवार में खुशी की लहर

प्रियंका के पिता श्यामजी परते, स्वयं एक सहायक शिक्षक हैं, उन्होंने अपनी बेटी को प्रारंभ से ही सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन दिया। उन्होंने कभी भी अपनी बेटी की शिक्षा में कोई कमी महसूस नहीं होने दी। प्रियंका की मां, श्रीमती सुशीला परते, ने भी अपनी बेटी को हमेशा होंनहार समझा और उसे आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। (Success Story)

प्रियंका की इस उपलब्धि से परिवार में खुशियों का माहौल है। उनके चयन पर परिवार के सदस्यों, मित्रों और समाज के लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। कुमारी प्रियंका परते ने अपने इस मुकाम पर पहुंचकर यह साबित कर दिया कि समर्पण, मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। (Success Story)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment