Betul News: बैतूल। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के द्वारा बैतूल में वैश्य महिला जिला इकाई का गठन किया गया। इस गठन के बाद वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती ज्योति जैन ने पदाधिकारियों को संगठन को मजबूत करने के लिए शपथ दिलाई। गत दिवस वैश्य महिला जिला इकाई के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती ज्योति जैन जबलपुर संरक्षक के रूप में उपस्थित हुई।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए निकट भविष्य में होने वाले सभी कार्यक्रमों से अवगत कराते हुए उन्होंने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को समाज के उत्थान एवं कार्यों को निष्ठापूर्वक करने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने सभी महिलाओं को संगठन के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की भी सलाह दी। (Betul News)
Betul News: वैश्य महिला पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
- यह भी पढ़ें : Free smartphone Yojana: महिलाओं को फ्री में मिलेगा स्मार्टफोन? जानिए क्या है फ्री है स्मार्टफोन योजना
इस मौके पर श्रीमती राखी खंडेलवाल, श्रीमती आभा गर्ग, नूतन जैन, निशा खंडेलवाल, कंचन जैन, अंजू जैन, ममता खण्डेलवाल, माधुरी खंडेलवाल, अंजना खंडेलवाल, सुनीता खंडेलवाल, श्रद्धा खंडेलवाल सहित अन्य महिला सदस्यगण मौजूद थीं। बैठक के समापन पर जिला इकाई के द्वारा श्रीमती ज्योति जैन का आभार व्यक्त किया गया। (Betul News)