---Advertisement---

Betul News: मां ताप्ती जन्मोत्सव में रहेगा सुरक्षा का भारी इंतजाम, गंदगी फैलाने पर होगा जुर्माना

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: मां ताप्ती जन्मोत्सव में रहेगा सुरक्षा का भारी इंतजाम, गंदगी फैलाने पर होगा जुर्माना
---Advertisement---

Betul News: मुलताई। ताप्ती जन्मोत्सव के कार्यक्रम को लेकर आज जिले के कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी मुलताई पहुंचे। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, नगर पालिका की अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर , जनपद अध्यक्ष नान्ही बाई सहित सभापति रितेश विश्वकर्मा और एसडीएम अनीता पटेल भी मौजूद थे।

कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि वाचनालय के पास एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसके अलावा ताप्ती से 200 मीटर के दायरे में कोई भंडारे आयोजित नही करवाए जायेंगे, और प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इधर हाथरस में हुए हादसे के बाद मौत की घटना से सबक लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। (Betul News)

Betul News: मां ताप्ती जन्मोत्सव में रहेगा सुरक्षा का भारी इंतजाम, गंदगी फैलाने पर होगा जुर्माना

Betul News: मां ताप्ती जन्मोत्सव में रहेगा सुरक्षा का भारी इंतजाम, गंदगी फैलाने पर होगा जुर्माना

इसलिए मां ताप्ती जन्मोत्सव में भी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रहेगी। व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के द्वारा मुलताई पहुंचकर ताप्ती तट स्थित राम मंदिर में बैठक ली गई। इसके पहले वे ताप्ती मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। कलेक्टर द्वारा इस दौरान विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिकों से भी व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव लिए गए। (Betul News)

कलेक्टर ने कहा ही जन्मोत्सव में आने वाली भीड़ की सुरक्षा सर्वोपरी है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सभी विभागों की है जिन्हे जन्मोत्सव पर माकूल व्यवस्था करना है अन्यथा लापरवाही होने पर परिणाम भी भोगना होगा। बैठक में मां ताप्ती की शोभा यात्रा का रूट, ताप्ती तट पर भीड़ की स्थिति, मंदिर में पूजन एवम अभिषेक का समय, सरोवर में सुरक्षा व्यवस्था आदि पर चर्चा की गई। (Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment