Betul News: मुलताई के ताप्ती वार्ड में जल भराव की समस्या के निदान के लिए नाली और सड़क बनवाने पार्षद ने सीएमओ के सामने जोड़े हाथ

Betul News: To solve the problem of water logging in Tapti ward of Multai, councilor folded hands in front of CMO to build drain and road.

Betul News: मुलताई। मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई के ताप्ती वार्ड में विगत कई वर्षों से बारिश के समय जल भराव की स्थिति से वार्ड वासी परेशान होते नजर आते हैं। बीते दिनों नगर में हुई हल्की बारिश के बाद ही एक बार फिर से ताप्ती वार्ड में जल भराव दिखाई दिया। ऐसे में ताप्ती वार्ड से पार्षद निर्मला उबनारे, वार्ड वासियों के साथ नगर पालिका पहुंची। जहां पर उन्होंने सीएमओ से हाथ जोड़कर वार्ड वासियों की समस्या का निदान करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में नाली और सड़क बनाई जाना है। जिससे कि जल भराव की स्थिति ना हो और बारिश का पानी आसानी से निकल सके। इसके लिए पहले भी प्रयास किए गए हैं। लेकिन फिर भी लोगों को जल भराव से परेशान होना पड़ता है। (Betul News)

Betul News: मुलताई के ताप्ती वार्ड में जल भराव की समस्या के निदान के लिए नाली और सड़क बनवाने पार्षद ने सीएमओ के सामने जोड़े हाथ

गंदे पानी के कारण बीमार हो रहे लोग, घरों के आस पास घूम रहे सांप बिच्छू

उन्होंने बताया कि घरों के आसपास गंदा पानी जमा होने के कारण वार्ड के लोग बीमार पढ़ रहे हैं और गंभीर बीमारी के शिकार हो रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। वहीं इस गंदे पानी में जहरीले जीव सांप बिच्छू आदि भी आमतौर पर दिखाई देते है। जिनसे वार्ड वासियों को जान का खतरा बना रहता है। इन सभी समस्याओं के निदान के लिए पार्षद निर्मला उबनारे द्वारा सीएमओ के सामने हाथ जोड़कर विनती की गई की ताप्ती वार्ड में नाली और सड़क का निर्माण कराया जाए, ताकि वार्ड वासियों को समस्या का सामना न करना पड़े। (Betul News)

ताप्ती वार्ड से पार्षद निर्मला उबनारे द्वारा जल निकासी हेतु नाली और सड़क निर्माण की मांग की गई है, जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

राजकुमार इवनाती

सीएमओ नगर पालिका परिषद मुलताई।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.