---Advertisement---

Betul News: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन, विरोध में व्यक्त किया आक्रोश

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन, विरोध में व्यक्त किया आक्रोश
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार 2 जुलाई को शिवाजी चौक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया। यह विरोध प्रदर्शन राहुल गांधी द्वारा संसद में हिंदू समाज के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ था। उन्होंने हिंदू समाज पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया था, जो बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद को अस्वीकार्य लगा।

प्रांत गौ रक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में जिला मंत्री राजेश प्रजापति, जिला सह मंत्री राजू ठाकुर, जिला धर्म प्रसार श्याम राठौर, जिला संयोजक दुर्गेश भारती, जिला समरसता प्रमुख सुरेश रावत, जिला सुरक्षा प्रमुख सतनाम सिंह, प्रखंड संयोजक दुर्गेश ठाकुर, गौ रक्षा प्रमुख अजय डिगरसे, विद्यार्थी प्रमुख गौरव राने, सह गौ रक्षा प्रमुख विकास उइके, विक्रम सिंह चौहान, श्री भारती, विवेक, दुर्गेश, हिमांशु, रिंकू सोनी, भवानी गावंडे, राहुल, निहाल, निलेश ज्ञानीराम, अजय, दिलीप सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। (Betul News)

Betul News: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन, विरोध में व्यक्त किया आक्रोश

कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की टिप्पणी को हिंदू समाज के खिलाफ अपमानजनक और राजनीतिक चमकाने की कोशिश बताया। इस प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी के पुतले को आग लगाई और उनके खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। कृष्णकांत गावंडे ने कहा, राहुल गांधी ने विशेष वर्ग को खुश करने के लिए हिंदू समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और हर स्तर पर इसका विरोध करेंगे। (Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment