---Advertisement---

Betul Samachar : 25 वर्षीय युवक पाढर बाजार से लापता, पुलिस कर रही तलाश

By Devika Ughade

Updated on:

Follow Us
Betul Samachar : 25 वर्षीय युवक पाढर बाजार से लापता, पुलिस कर रही तलाश
---Advertisement---

Betul Samachar : बैतूल। विवेकानंद वार्ड निवासी कपड़ा दुकान संचालक 25 वर्षीय अक्षय ठाकुर शनिवार से लापता है। युवक पाढर के साप्ताहिक हाट में कपड़े की दुकान लगाता था। अक्षय की दुकान पर मौजूदगी के बाद अचानक गायब हो जाने से परिवार में चिंता और भय का माहौल है। पाढर पुलिस के अनुसार अक्षय ने शनिवार को अपने पिता विक्रम और चचेरे भाई के साथ मिलकर हाट में अपनी-अपनी दुकानें लगाई थीं।

दोपहर लगभग एक बजे, अक्षय ने अपनी दुकान पर तिरपाल ढांककर कहीं चला गया और शाम तक नहीं लौटा। उसके वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। अक्षय की दो साल पहले शादी हुई थी और उसकी दो बेटियां भी हैं। (Betul Samachar)

Betul Samachar : 25 वर्षीय युवक पाढर बाजार से लापता, पुलिस कर रही तलाश

उसकी अचानक गुमशुदगी से परिवार में चिंता का माहौल है। पुलिस ने पाढर और आसपास के क्षेत्रों में अक्षय के हुलिये के आधार पर खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। गौरतलब है कि अक्षय अपना मोबाइल दुकान पर ही छोड़ गया था, जिससे पुलिस को उसकी तलाश में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर संभावित दिशा में जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही अक्षय का पता चल सकेगा। (Betul Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment