---Advertisement---

Betul Samachar: एक पेड़ मां के नाम: मोहदा रेंज सर्किल में हुआ पौधारोपण

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar: एक पेड़ मां के नाम: मोहदा रेंज सर्किल में हुआ पौधारोपण
---Advertisement---

Betul Samachar: बैतूल। पश्चिम बैतूल वनमंडल के मोहदा रेंज सर्किल अन्तर्गत गुरुवा चण्डी देवी दरबार धुंदरी में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण का कार्य वन विभाग द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर माझी सरकार मध्य प्रदेश के उप कोषाध्यक्ष श्रवण परते, डिप्टी रेंजर मंजू काकोड़िया, इंद्रकला, फॉरेस्ट गार्ड सुभाष भलावी, प्रियंका और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

पौधारोपण कार्यक्रम का संचालन फॉरेस्टर डिप्टी रेंजर के मार्गदर्शन में किया गया, जहां सभी ने मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना योगदान दिया। श्रवण परते ने अपने वक्तव्य में कहा, हमारे भविष्य की सुरक्षा और हरित आवरण को बढ़ाने के लिए ऐसे अभियानों की आवश्यकता है। यह एक छोटा सा कदम है, लेकिन इसका प्रभाव आने वाले समय में बहुत बड़ा होगा। उन्होंने इस अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में शामिल सभी ने पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा ली और इस अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया। (Betul Samachar)

Betul Samachar: एक पेड़ मां के नाम: मोहदा रेंज सर्किल में हुआ पौधारोपण

डिप्टी रेंजर मंजू काकोड़िया ने कहा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान पर्यावरण को संरक्षित करने का सार्थक प्रयास है, यह मां के सम्मान और उनके प्रति प्रेम को व्यक्त करने का एक विशेष तरीका भी है। इस प्रकार के अभियान लोगों को जागरूक करने और सामूहिक रूप से पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर सभी ने वन विभाग के इस प्रयास की सराहना की और आने वाले समय में भी ऐसे अभियानों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का वादा किया। (Betul Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment