Betul Samachar: राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप स्वरोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ.भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना एवं महिलाओं के लिए सावित्री बाई फुले स्व सहायता समूह विकास योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। 18 से 55 वर्ष तक के युवा एवं अधेड़ लोगों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से 2024-25 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।
संत रविदास स्वरोजगार
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के अनुमोदन से बताया गया कि अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. बैतूल के अंतर्गत इस योजना में विनिर्माण इकाई के लिए एक लाख 50 हजार तक की परियोजना स्वीकृत की गई है। जबकि सेवा इकाई के अंतर्गत खुदरा व्यवसाय हेतु एक लाख से 25 लाख तक की परियोजना लागत होगी। अनुसूचित वर्ग के हितग्राहियों के लिए चलाई गई इस योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा 5 प्रतिशत की दर से प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम 7 वर्षों तक नियमित ऋण भुगतान पर दिया जाएगा।
इसके तहत पात्र उम्मीदवार अनुसूचित जाति का हो इस हेतु सक्षम राजस्व अधिकारी का जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदक जिले का मूल निवासी हो सक्षम राजस्व अधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण हो। परिवार की वार्षिक आय 12 लाख से अधिक न हो।
- यह भी पढ़ें : Betul Samachar: बैतूल विधायक के विशेष प्रयासों से करबला माचना पर बनेगा उच्च स्तरीय ब्रिज
डॉ.भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना
इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग उम्मीदवार पात्र उम्मीदवारों को 10 हजार से 1 लाख तक की राशि स्वीकृत की जाएगी। पात्र उम्मीदवार को 7 प्रतिशत की समान ब्याज दर पर ब्याज अनुदान अधिकतम 5 वर्षों तक नियमित ऋण पर दिया जाएगा।
इसके तहत आवेदक अनुसूचित जाति का हो इस हेतु सक्षम राजस्व अधिकारी का जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदक जिले का मूल निवासी हो सक्षम राजस्व अधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदक की उम्र 18 से 55 वर्ष के मध्य हो तथा वह आयकर दाता न हो। अनपढ़, शिक्षित व्यक्ति भी आवेदन कर सकते है। (Betul Samachar)
- यह भी पढ़ें : BOB Personal Loan: आसान किस्तों पर बैंक ऑफ़ बड़ोदा दे रहा है पर्सनल लोन, जाने कैसे उठाएं इसका लाभ
सावित्री बाई फुले स्व सहायता समूह (Betul Samachar)
कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी सहकारी द्वारा बताया गया कि इस योजना के अंतर्गत 2024-25 में 7 समूहों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। इसके अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग की वे महिलाओं को समूह जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो और जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों की श्रेणी में आती है अथवा जिनकी आय शहर क्षेत्र में 55 हजार और ग्रामीण क्षेत्र में 40 हजार रुपये वार्षिक से अधिक नहीं हो, वर्ग के 5 से 10 महिला समूह को लघु, कुटीर एवं पशुपालन एवं हस्तशिल्प जैसे परंपरागत व्यवसाय में आवश्यकतानुसार बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। (Betul Samachar)
योजनांतर्गत लाभ लेने के लिए इच्छुक महिलाएं स्वयं के उक्त पात्रतानुसार प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित नये कलेक्ट्रेट संयुक्त कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक एस-25 बैतूल में कार्यालयीन समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक संपर्क कर सकते है। योजना की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन प्रारूप कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है। (Betul Samachar)