---Advertisement---

Betul Samachar: देश की सेवा कर 22 साल बाद लौटा सुरगांव का वीर सपूत, ग्रामवासियों ने किया सम्मान

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar: देश की सेवा कर 22 साल बाद लौटा सुरगांव का वीर सपूत, ग्रामवासियों ने किया सम्मान
---Advertisement---

Betul Samachar: बैतूल। सुरगांव के आर्मी सैनिक मनोज मंगलवार दोपहर 2 बजे दक्षिण से अपने घर लौटे। रेलवे स्टेशन पर उनके आगमन पर मित्रों, परिवारजनों और पूर्व सैनिक संघ के भूतपूर्व सैनिकों ने उनका भव्य स्वागत किया। मनोज 28 जून 2002 से सेना में सेवा कर रहे थे।

स्वागत समारोह की शुरुआत बैतूल रेलवे स्टेशन पर हुई, मनोज का कारगिल चौक पर और शहिद दीपक यादव चौक पर भी सम्मान किया गया। इसके बाद, मनोज को खुली जीप में सवार होकर सुरगांव ले जाया गया, जहां ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। गांव पहुंचकर, मनोज ने केक काटा।

Betul Samachar: देश की सेवा कर 22 साल बाद लौटा सुरगांव का वीर सपूत, ग्रामवासियों ने किया सम्मान

इस अवसर पर उनके मित्र जित्तू राजपूत, हिवरखेड़ी के कैलाश पंडाग्रे, संजय कुंभारे, मनोज पंवार, दीपेश परिहार, प्रकाश उईके, सुरेंद्र सोनी, अनिल बंजारे, दिनेश भूषण, गोकुल भूषण, वासु भूषण, सुनील ढाडोडे, उत्तम भूषण, प्रमोद भूषण और गब्बर भूषण सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। (Betul Samachar)

मनोज ने अपनी सेवा के दौरान सिक्किम, बरेली, पोखरण, कलकत्ता, पालमपुर, लेखापाली, अरुणाचल प्रदेश, पूना, जोधपुर और अंत में लेह लद्दाख में कुल 22 साल देश की सेवा की। उनके इस योगदान को यादगार बनाने और उन्हें सम्मानित करने के लिए गांव के लोगों ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। (Betul Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment