---Advertisement---

Betul Samachar: ग्राम हरदौली के किसानों ने सिंचाई विभाग द्वारा सिंचाई बिल की राशि अधिक वसूलने की एसडीएम से की शिकायत

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar: ग्राम हरदौली के किसानों ने सिंचाई विभाग द्वारा सिंचाई बिल की राशि अधिक वसूलने की एसडीएम से की शिकायत
---Advertisement---

Betul Samachar: मुलताई। ग्राम हरदौली के किसानों ने मंगलवार मुलताई जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर जनसुनवाई में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि एसडीएम से सिंचाई विभाग द्वारा 2023-24 की सिंचाई बिल की राशि अधिक वसूल किए जाने की शिकायत की है।

ग्रामीण लताबाई देवाजी बड़खाड़े, अनिल पन्ना खवसे, पंढरी अमरया फरकाड़े आदि ने बताया कि उन लोगों के द्वारा 2021-22 में 1950 रुपए की राशि अदाकार रशीद प्राप्त की थी। वहीं 2022-23 में भी 1950 रुपए की राशि देकर रसीद प्राप्त की थी। लेकिन अब सिंचाई विभाग द्वारा 2023-24 में 8974 रुपए सिंचाई बिल दिया जा रहा है।

Betul Samachar: ग्राम हरदौली के किसानों ने सिंचाई विभाग द्वारा सिंचाई बिल की राशि अधिक वसूलने की एसडीएम से की शिकायत

इसी तरह अन्य किसानों को भी उनकी भूमि के हिसाब से तय राशि से कहीं ज्यादा अधिक बढ़ा हुआ बिल दिया जा रहा गई। इतनी अधिक राशि को जमा करने के लिए किसान सक्षम नहीं है। वहीं विभाग द्वारा नोटिस जारी कर कहा गया है कि बिल की राशि जमा नहीं करने पर प्रतिदिन इस राशि पर 10% का ब्याज देना होगा और 15 जुलाई के बाद प्रतिदिन 15% के साथ राशि वसूल की जाएगी। (Betul Samachar)

इस तरह से नोटिस जारी करने के कारण ग्रामीणों में दहशत और डर का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि सिंचाई विभाग द्वारा अपनी मनमानी की जा रही है, जिस पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए मांग की गई है। (Betul Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment