Betul Samachar: मुलताई। प्रभात पट्टन विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरगांव के ग्रामीण विगत कई वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हो रहे हैं। आज मंगलवार ग्रामीणों ने ग्राम सरपंच सविता राजू कापसे के नेतृत्व में कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत की है। उन्होंने बताया कि गांव में रोड नालियां बनाई गई थी, उसका घटिया निर्माण हुआ था। जो कई जगह-जगह से टूट गई है। जिसका सर्वे कराया गया लेकिन कोई सुधार कार्य नहीं किया गया। (Betul Samachar)
Betul Samachar: बोरगांव के सरपंच और ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर से की शिकायत
- यह भी पढ़ें : Beti Bachao Beti Padhao: जानिए क्या है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना? कैसे मिलता है इस स्कीम का फायदा, जानें!
उन्होंने बताया की गलियों में जगह-जगह पर पानी जमा हो रहा है। जिसमें कि मच्छर पनप रहे हैं और बीमारियों का खतरा बना हुआ है। वही ग्रामीणों का खेतों में जाने का रास्ता भी डैम बनने के कारण बंद हो गया है। जिससे खेतों में आने जाने के लिए भी ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। वहीं विस्थापन के समय नवयुवकों को प्लॉट दिए जाने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक उन्हें प्लाट उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर कलेक्टर के समक्ष ग्रामीणों ने ग्राम सरपंच के नेतृत्व में मांग की है। (Betul Samachar)