---Advertisement---

Betul Samachar: बोरगांव के सरपंच और ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर से की शिकायत

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar: बोरगांव के सरपंच और ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर से की शिकायत
---Advertisement---

Betul Samachar: मुलताई। प्रभात पट्टन विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरगांव के ग्रामीण विगत कई वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हो रहे हैं। आज मंगलवार ग्रामीणों ने ग्राम सरपंच सविता राजू कापसे के नेतृत्व में कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत की है। उन्होंने बताया कि गांव में रोड नालियां बनाई गई थी, उसका घटिया निर्माण हुआ था। जो कई जगह-जगह से टूट गई है। जिसका सर्वे कराया गया लेकिन कोई सुधार कार्य नहीं किया गया। (Betul Samachar)

Betul Samachar: बोरगांव के सरपंच और ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर से की शिकायत

उन्होंने बताया की गलियों में जगह-जगह पर पानी जमा हो रहा है। जिसमें कि मच्छर पनप रहे हैं और बीमारियों का खतरा बना हुआ है। वही ग्रामीणों का खेतों में जाने का रास्ता भी डैम बनने के कारण बंद हो गया है। जिससे खेतों में आने जाने के लिए भी ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। वहीं विस्थापन के समय नवयुवकों को प्लॉट दिए जाने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक उन्हें प्लाट उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर कलेक्टर के समक्ष ग्रामीणों ने ग्राम सरपंच के नेतृत्व में मांग की है। (Betul Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment