Betul Taza Samachar: मुलताई। प्रख्यात कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के ने मां ताप्ती के विषय में कथा में शास्त्र के विरुद्ध बात कही गई थी। जिसका विरोध मुलताई के ताप्ती मंदिर के पुजारियो द्वारा किया जा रहा था। इस पूरे मामले को लेकर मुलताई से रोजगार निर्माण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हेमंत विजयराव देशमुख के साथ सभी कुबरेश्वर धाम पहुंचे। जहां पंडित प्रदीप मिश्रा ने मामले को लेकर कहा है कि पंडितों के साथ उनकी चर्चा हुई है और सभी संतुष्ट है।
वहीं उन्होंने मां ताप्ती के जन्म उत्सव में अधिक से अधिक लोगों से आने का आग्रह किया है। पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ हुई चर्चा के बाद मुलताई के ताप्ती मंदिर के पुजारी संतुष्ट नजर आ रहे हैं। मुलताई से ताप्ती मंदिर के पुजारी सौरभ जोशी, प्रवीण जोशी और विशू महाराज, हेमंत विजय राव देशमुख के साथ कुबरेश्वर धाम पहुंचे थे। (Betul Taza Samachar)
Betul Taza Samachar: मां ताप्ती मंदिर के पुजारी पहुंचे कुबेरेश्वर धाम, पंडित प्रदीप मिश्रा से की चर्चा, कहा हो गया विवाद का समाधान
- यह भी पढ़ें : Jan Dhan Yojana: बेहद शानदार है यह योजना,इसमें हर महीने मिलती है ₹10000 की ओवरड्राफ्ट की सुविधा, जानें
जहां उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कथा में मां ताप्ती को लेकर कहीं गई बात को लेकर चर्चा की। जिसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने पूरे मामले को लेकर कहा कि उनकी पंडितों के साथ चर्चा हो गई है और सभी संतुष्ट हैं और समाधान निकाल लिया गया है। वहीं उन्होंने सभी मुलताई वासियों सहित बैतूल जिले के लोगों से मां ताप्ती जन्म उत्सव में शामिल होने का आग्रह किया है। (Betul Taza Samachar)