Betul Crime News: बैतूल। शनिवार को भी पुलिस ने बैतूल के सदर क्षेत्र में एक युवक को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। गंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि पीडब्ल्यूडी आफिस के पास इंद्रा कालोनी में एक लडका काली टीशर्ट व जीन्स पहने कमर में पिस्टल फसाये घूम रहा है।
सूचना पर थाना गंज पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये मौके पर जाकर लडके को पकडा। जिसने अपना नाम दानिश उर्फ मुदस्सिर पिता शेख सलीम उम्र 19 साल निवासी तिलक वार्ड कोठी बाजार का बताया। जिसकी तलाशी लेने पर कमर में जीन्स में फसी एक सिल्वर रंग कि देशी पिस्टल मिली तथा जीन्स कि जेब में एक कारतूस मिला।
Betul Crime News: बैतूल के सदर में पुलिस ने एक युवक को देसी पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार
- यह भी पढ़ें : Betul Ki Taza Khabar: खाद्य पदार्थों में मिलावट कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
जिससे पिस्टल रखने के संबंध मे लायसेंस मांगा जो कोई लायसेंस होना नही बताया। जो पिस्टल व कारतूस अवैध रूप से पाये जाने से आरोपी दानिश के कब्जे से विधिवत जप्त किया गया आरोपी दानिश के विरूध्द थाना गंज में अपराध के 248/24 धारा 25-27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपी दानिश उर्फ मुदस्सिर पिता शेख सलीम उम्र 19 साल नि. तिलक वार्ड कोठी बाजार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। (Betul Crime News)
उपरोक्त कार्यवाही मे निरी. रविकान्त डेहरिया, सउनि किशोरीलाल सल्लाम, प्रआर संदीप आर अनिरूध्द, आर दुर्गेश, आर मनोज एवं आर नरेन्द्र की विशेष भूमिका रही है। (Betul Crime News)