---Advertisement---

Betul News: शहर को सुंदर बनाये, सुचारू संचालित हो ट्रैफिक – हेमंत खण्डेलवाल

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: शहर को सुंदर बनाये, सुचारू संचालित हो ट्रैफिक - हेमंत खण्डेलवाल
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। जिला मुख्यालय बैतूल के सौन्दर्यीकरण,सुचारू यातायात एवं अतिक्रामकों के व्यवस्थापन को लेकर बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें अधिकारियों की बैठक लेकर यातायात व्यवस्था एवं अतिक्रामकों के व्यवस्थापन के कार्यो की समीक्षा की। नपा के बाल मंदिर में सोमवार दोपहर आयोजित बैठक में बैतूल विधायक नें अधिकारियों को बैतूल नगर को सुंदर बनानें,यातायात के सुचारू संचालन एवं अतिक्रामकों के व्यवस्थापन के निर्देश दिये।

उन्होनें कहा कि यातयात के सुचारू संचालन के लिए सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाकर अतिक्रामकों की रोजी रोटी की चिंता करते हुए उनका व्यवस्थापन भी करे।

बैठक में बैतूल नपा अध्यक्ष श्रीमति पार्वती बाई बारस्कर,नपा उपाध्यक्ष महेश राठौर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ,एसडीएम राजीव कहार,ई.ई पीडब्लूडी प्रीति पटेल,प्रभारी सीएमओ ब्रजगोपाल परते,नपा एई नीरज धुर्वे,पीडब्लूडी उपयंत्री अखिलेश कवडे़,कोतवाली टी.आई. देवकरण डेहरिया बैतूलबाजार टीआई नीरज पाल,ट्रेफिक प्रभारी गजेन्द्र केन सहित राजस्व,नपा पीडब्लूडी पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे। बैठक के बाद बैतूल विधायक नें बडोरा ,गेंदा चौक,कारगिल चौक का अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण कर यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यकय दिशा निर्देश दिये।

Betul News: शहर को सुंदर बनाये,सुचारू संचालित हो ट्रैफिक – हेमंत खण्डेलवाल

ट्रेफिक जाम की स्थिती नहीं हो निर्मित

बड़ोरा से गेंदा चौक तक अक्सर लगनें वाले ट्रेफिक जाम पर नाराजगी जाहिर करते हुए बैतूल विधायक नें राजस्व,नपा,पीडब्लूडी,पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ट्रेफिक जाम के कारणों की समीक्षा करें तथा स्थाई रूप से ऐसी व्यवस्था बनायें जिससे ट्रेफिक जाम की स्थिती निर्मित न हो। बैतूल विधायक नें निर्देश दिये कि बसों का स्टापेज चौक चौराहा की बजायें सौ मीटर पहले बनाये, जिससे आवागमन सुचारू संचालित होता रहे। (Betul News)

फल मार्केट की करें व्यवस्था (Betul News)

सड़क के दोनों किनारों सहित चौक चौराहो पर लगी फलों की अस्थायी दुकानों से होने वालेे ट्रेफिक जाम के स्थायी निराकरण के लिए बैतूल विधायक नें नपा के अधिकारियों को कारगिल चौक के समीप रिक्त भूमि पर फल मार्केट लगानें के निर्देश दिये। उन्होनें गेंदा चौक से कारगिल चौक तक अधिकारियों के साथ भ्रमण के फल मार्केट के लिए स्थल चयन कर यहा फल मार्केट लगानें के निर्देश दिये। (Betul News)

Betul News: शहर को सुंदर बनाये, सुचारू संचालित हो ट्रैफिक - हेमंत खण्डेलवाल

अभिनंदन सरोवर के पीछे करें व्यवस्थापन की प्लानिंग

बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें अधिकारियों से कहा कि शहर के सौंदयीकरण एवं आवगमन के सुचारू संचालन के लिए सड़क किनारे का अतिक्रमण हटानें के साथ ही अतिक्रामकों की रोजी रोटी की चिंता करते हुए उनके व्यवस्थापन के इन्तजामत भी करें। उन्होनें नपा के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अभिनंदन सरोवर के पीछे की भूमि पर अतिक्रामकों के व्यवस्थापन के लिए मार्केट बनानें की प्लानिंग करें। उन्होनें कहा कि बैतूल शहर का सौन्दर्यीकरण,यातायात का सुचारू संचालन के साथ ही अतिक्रामकों का व्यवस्थापन भी हमारी प्राथमिकता है। इसलिए व्यवस्थापन को लेंकर तेजी से काम करें। (Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment