समता एक्सप्रेस के जनरल कोच में हुई लूटपाट, चार आरोपी गिरफ्तार
| |
Robbery in general coach of Samta Express, four accused arrested समता एक्सप्रेस के जनरल कोच में रविवार को लूटपाट की एक गंभीर घटना सामने आई। आरपीएफ ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया है।
ये भी पढ़ें: मुलताई पुलिस का अभियान रंग लाया, 23 वर्षों से फरार आरोपी दबोचा गया
बैतूल आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश बनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि समता एक्सप्रेस संख्या 12807 के जनरल कोच में चार अज्ञात आरोपियों द्वारा एक यात्री कमलेश कुमार कुशवाहा के साथ मारपीट कर उससे रुपए छीनकर डोड़रामोहर स्टेशन पर उतर जाने की सूचना उन्हें मिली थी।
ये भी पढ़ें: बैतूल बाजार पुलिस की तत्परता से परिवार हुआ खुशहाल
उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ नागपुर मनोज कुमार एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त कुमार कुरूप का मार्गदर्शन लेकर उप स्टेशन प्रबंधक डोड़रामोहर को सूचित कर ऑन ड्यूटी पॉइंट्समेन को स्टेशन पर कोई भी बाहरी संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर उन पर निगरानी रखने को कहा।
ये भी पढ़ें: बैतूल पुलिस को बड़ी सौगात, अब जिले में दौड़ेंगी 44 डायल-112 गाड़ियां
साथ ही पुलिस चौकी भौरा, आरपीएफ घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा, सीआईबी आमला के उप निरीक्षक बदन सिंह मीणा,आरपीएफ अमला एवं जिला पुलिस बल के साथ डोड़रामोहर स्टेशन पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें: कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता: चोरी की दो वारदातों का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार
श्री बनकर ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की घेराबंदी कर लूट की घटना में शामिल संदिग्ध चारों व्यक्तियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
ये भी पढ़ें: मुलताई पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 261 लीटर अवैध शराब जब्त
गिरफ्तार आरोपियों में रज्जन पुत्र सुरेश प्रजापति (19) निवासी शिव नगर नागपुर, अजय पुत्र शिव पूजन भारती (33) कामठी, नागपुर, मोहम्मद यूनिस पुत्र सिराज शेख (22) शिवनी टेकरी, नागपुर एवं अमन विशनदेव साहनी (21) निवासी यादव नगर, कामठी नागपुर शामिल हैं। आरोपियों के पास से लूटी गई राशि 1200 रुपए बरामद भी कर लिए।
ये भी पढ़ें: पैसों के विवाद में चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
जीआरपी थाना इटारसी में यात्री कमलेश कुमार कुशवाहा की शिकायत पर शून्य पर बीएनएस की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर क्षेत्राधिकार के अनुसार मामला जीआरपी आमला को आगामी कार्रवाई के लिए मामला स्थानांतरित कर दिया।
